बोकारो:जिले के बालीडीह थाना अंतर्गत गरगा नदी सी केबिन के रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिला. कमर के पास से शव कटा हुआ था और बॉडी दो पार्ट में थी. मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ी चलती है. इसकी सूचना जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस ने बालीडीह थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर बालीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवाया. वहीं बालीडीह थाना के एएसआई सुशील दुबे का कहना है कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. शव 72 घंटे मर्चरी हाउस में रखेंगे, ताकि इसकी पहचान हो सके. अगर 72 घंटे बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.