झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः डोभा में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - डोभा में शव मिलने से सनसनी

बोकारो के कुम्हरी गांव के डोभा में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया. फिलहाल जांच जारी है.

शव मिला
शव मिला

By

Published : Sep 24, 2020, 8:54 PM IST

बोकारोः चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हरी गांव के डोभा में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सालखुडीह निवासी सुलेमान अंसारी (36) के रूप में की गई. शव की सूचना देखते-देखते पूरे गांव में आग तरह फैल गयी, जिसके बाद डोभा के पास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पर चास मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया.

साथ ही शव का मुआयना किया. इस दौरान पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने बताया कि सुलेमान अपने परिवार का अकेला सदस्य हैं. उसकी पत्नी और पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है, जिसके कारण वह अपने घर में अकेले ही रहता था.

यह भी पढ़ेंःझारखंड जनाधिकार मंच बनाएगा विशेष कमेटी, विधायक बंधु तिर्की को किया गया अधिकृत

पड़ोसियों ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी थी. संभवत वह अहले सुबह शौच के लिए गया होगा और पानी छूने के दौरान उसे मिर्गी का दौरा उठ गया होगा, जिससे वह डोभा में डूब गया और उसकी मृत्यु हो गयी.

थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने कहा कि फिर भी शंका दूर करने के लिए यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी हो पायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details