झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: खेत से वृद्ध का शव बरामद, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - बोकारो में खेत से अधेर का शव बरामद

बोकारो पुलिस ने गुरुवार को खेत से एक वृद्ध का शव बरामद किया था, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

बोकारो में खेत से अधेर का शव बरामद

By

Published : Aug 31, 2019, 5:17 AM IST

बोकारो: जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत धतकीटांड में गुरुवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया था. शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौप दिया.

देखें पूरी खबर

मृतक सुधीर महली (58) की पत्नी नुनीबाला देवी के लिखित आवेदन के अनुसार सुधीर महली बुधवार की शाम कुछ सामान खरीदने की बात कह कर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की. गुरुवार की देर शाम को घर से लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर खेत में सुधीर महली का शव देखा गया.

ये भी पढ़ें-संदिग्ध हालत में खेत से मिला अधेड़ का शव, हत्या या आत्महत्या?

वहीं, जरीडीह थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि गुरुवार की रात एक शव बरामद किया गया था, जिसको पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक के सिर में गहरी चोट का निशान था. मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जरीडीह पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details