झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: ऑटो में शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - बोकारो के कदुवाभीटा गांव में ऑटो में मिला शव

चंदनकियारी के कदुवाभीटा गांव में सड़क किनारे आट्रो में एक 37 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

बोकारो: ऑटो में पड़ा मिला शव
dead-body-found-in-auto-in-bokaro

By

Published : Oct 29, 2020, 2:23 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:15 PM IST

बोकारो:चंदनकियारी प्रखंड़ के सियारजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदुवाभीटा गांव में सड़क किनारे खड़े आट्रो में एक 37 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. युवक की शिनाख्त चास मुफ्सिल थाना क्षेत्र के चमसोबाद गांव निवासी बंधन शर्मा के बेटे आमिन शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

हत्या का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, आमिन शर्मा विजयादशमी के दिन परिवार के साथ अपनी ससुराल चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सहारजोरी गांव आया था. मंगलवार शाम को वह ससुराल से घर जाने के लिए ऑटो से निकला था और बुधवार को उनका शव ससुराल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर कदुवाभीटा गांव के पास सड़क किनारे आट्रो में पाया गया.

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतक के परिजनों ने हत्या को आरोप ससुराल वालों पर लगाया है.

ये भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः सांसद निशिकांत दुबे ने की चुनावी सभा, कहा- सोरेन परिवार के 80 संपत्तियों की जांच CBI के पास


मामले में चास एसडीपीओ भगवान दास ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details