बोकारो:चंदनकियारी प्रखंड़ के सियारजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदुवाभीटा गांव में सड़क किनारे खड़े आट्रो में एक 37 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. युवक की शिनाख्त चास मुफ्सिल थाना क्षेत्र के चमसोबाद गांव निवासी बंधन शर्मा के बेटे आमिन शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
हत्या का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, आमिन शर्मा विजयादशमी के दिन परिवार के साथ अपनी ससुराल चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सहारजोरी गांव आया था. मंगलवार शाम को वह ससुराल से घर जाने के लिए ऑटो से निकला था और बुधवार को उनका शव ससुराल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर कदुवाभीटा गांव के पास सड़क किनारे आट्रो में पाया गया.