झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - बोकारो में आत्महत्या

बोकारो में पेड़ से लटका शव मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पेटरवार थाने (petarwar police station) की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

dead body found hanging from tree in bokaro
बोकारो में पेड़ से लटका मिला शव

By

Published : Mar 14, 2022, 4:21 PM IST

बोकारोः पेटरवार थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शव को देखते ही तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव की पहचान मठटोला के रहने वाले धीरन महतो के रूप में की है.

यह भी पढ़ेंःबोकारो में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवायी पति की हत्या, जाने कैसे हुआ खुलासा

धीरन का शव मिलने की सूचना परिचनों को मिली तो चिखते-चिल्लाते पहुंचे. परिजनों ने बताया कि शराब पीने की लत थी. इस लत की वजह से मानसिक रूप से बीमार हो चुका था. इसके साथ ही घर में भी विवाद करता था. रविवार की शाम भी शराब पीकर घर में पहुंचा और लड़ाई झगड़ा करने लगा था. इस दौरान परिजनों ने डांट फटकार लगाई. इसके बाद धीरन घर से निकला तो वासस नहीं लौटा और सोमवार की सुबह उसका शव मिला है.

जानकारी देते एएसआई

पेटरवार थाना के एएसआई मो. रोजीद आलम ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्प्ताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details