बोकारोः जेपीएससी की ओर से 2 मई को प्रस्तावित परीक्षा को लेकर शनिवार को डीडीसी जय किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में सभी अधिकारियों और स्कूल व कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक की गई. बैठक में सभी विद्यालय और कॉलेज के प्राचार्य से उनके स्कूल और कॉलेज में संसाधन के संबंध में जानकारी ली गई. इसके साथ ही एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों और प्राचार्यों को जरूरी निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-4 मई से मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं , कोविड-19 को देखते हुए विशेष सतर्कता
जेपीएससी को भेजी जाएगी सेंटरों की रिपोर्ट
बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार को जिले के प्रस्तावित 30 सेंटरों में मजिस्ट्रेट जाकर सभी वस्तुस्थिति की जानकारी इकट्ठा करेंगे और इसकी रिपोर्ट जिले में जमा करेंगे. उसके बाद जिले से जेपीएससी को सेंटरों की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी. डीडीसी जय किशोर प्रसाद ने बताया कि जेपीएससी परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने बैठक आयोजित की थी.
बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए सेंटरों पर फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि जिले में 15 से 20 हजार परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं. इसको लेकर सेंटरों पर पानी, शौचालय, बाउंड्री सहित अन्य स्थिति की रिपोर्ट बनाई जा रही है.
वहीं चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि बोकारो जिले से 25 हजार विद्यार्थियों ने जेपीएससी के लिए फॉर्म भरा है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे और इसके लिए 30 सेंटर बनाए जाने का अनुमान है. इसी को लेकर तैयारी की जा रही है.