झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC- SP ने किया चंदनकियारी का दौरा, दाल-भात केंद्रों का किया निरक्षण - गुलगुलिया समुदाय को दिया सूखा अनाज

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड का दौरा करने डीसी, एसपी पहुंचे. उन्होंने चंदनकियारी प्रखंड के कई दाल-भात केंद्रों का निरक्षण किया. इसके साथ ही गुलगुलिया समुदाय के लोगों से मिलकर सूखा अनाज का वितरण किया.

DC-SP reached Chandankiyari of Bokaro
अनाज देते हुए डीसी

By

Published : Apr 5, 2020, 11:47 AM IST

बोकारो: जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सुजाता कुमारी शनिवार को चंदनकियारी प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चंदनकियारी के कई दाल भात केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने चंदनकियारी पश्चिम पंचायत भवन में पंहुचकर वहां सालों से निवास कर रहे गुलगुलिया समुदाय के लोगों से मिले और सूखा अनाज दिया गया. जिसके बाद बरमसिया के बोरियाडीह स्थित दाल भात केंद्र और क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

इस अवसर पर उन्होंने सख्त लब्जों में हिदायत देते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में यदि कोई योग्य लाभुक को सरकारी लाभ से वंचित करते हैं तो या जिले के किसी भी पीडीएस दुकानदार ने अनाज में कटौती करते हैं तो जिला प्रशासन या प्रखंड प्रशासन को सूचित करें. ऐसे दुकानदार को जिला प्रशासन जेल भेजने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित रूटीन के तहत जिले के हर प्रखंड के दौरा किया जा रहा हैं. जहां असहाय लोगों के द्वार तक उनके खाने की वस्तुए पंहुचाई जा रही हैं ताकि इस लॉकडाउन में भूखमरी का सामना न करना पड़े.

इससे पहले उपायुक्त पूरे टीम के साथ चंदनकियारी के वीरखान और भोजुडीह में सतालडीह बंगाल बॉर्डर के चेक नाका निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां पुलिस अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए.

उपायुक्त मुकेश कुमार निरीक्षण के दौरान प्रखंड के उरागडीह, मोदीडीह, बिरखन समेत कई गांव गरीब जरूरतमंद असहाय को खाद्य सामग्री का वितरण घरों में जाकर किए और पीडीएस दुकान से चावल मिला है या नहीं उसका जानकारी लिए.

ये भी देखें-कोरोना पर ईटीवी भारत की पड़ताल: जानिए दूसरों को सुरक्षा देने वाले खुद कितने सुरक्षित

मौके पर एसडीओ शशि भूषण झा, एसडीपीओ भगवान दास, बीडीओ वेदवंती कुमारी, सीओ मनोज कुमार महतो, डॉ के.के चौधरी, मुखिया देवाशीष सिंह समेत चंदनक्यारी के पुलिस प्रशासन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details