बोकारोः जिले में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है. अभी सुपरवाइजर की हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं कि तब तक बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में तोड़फोड़ की घटना घट गई. यह घटना रितेश सिंह नाम के शख्स साथ घटी है, वो बारी कोऑपरेटिव में सेक्टर 12 के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंःअगवा सुपरवाइजर को झारखंड में तलाश रही थी पुलिस, बंगाल में मिली लाश
दरअसल अपराधियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर और अलमीरा को उठा कर ले गए. हालांकि तोड़फोड़ का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बनाया. जिसमें यह दिख रहा है कि रात में घर में जमकर तोड़फोड़ की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
इस मामले में पीड़ित रितेश सिंह ने जलेश्वर साव, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, प्रेम विद्यार्थी सहित अन्य पर हथियार के साथ देर रात तोड़फोड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 12 थाने में लिखित शिकायत की है. वहीं प्लॉट की देखरेख करने वाले अतीश उर्फ बजरंगी ने जलेश्वर साव के द्वारा व्हाट्सएप कॉल कर रितेश सिंह से रंगदारी मांगने और जान मारने की भी धमकी देने की बात कही. अतीश ने बताया कि गुरुवार रात इन लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई थी.
पीड़ित रितेश सिंह ने बताया कि जनवरी 3 को बिरसा बासा मोड़ पर सब्जी लेने के दौरान मनोज सिंह और मुकेश सिंह ने रंगबाजी के एवज में दस लाख जलेश्वर साव को देने की बात कही थी, लेकिन उसने इस बात को हल्के में लिया था और इसी का परिणाम है कि रंगदारी के लिए हथियार के साथ देर रात मेरे प्लॉट पर पहुंचे और तोड़फोड़ की और सभी सामान उठाकर ले गए. रितेश ने बताया कि जलेश्वर साव अपराधी किस्म का व्यक्ति है और उसे थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है.
सेक्टर 12 के थाना प्रभारी जावेद इकबाल ने कहां की घटना देर रात को हुई है, रात में पुलिस टीम को मौके पर आरोपी जलेश्वर साव मिला था और वो चोर खोजने की बात कह रहा था. मामला दर्ज कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.