झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro Crime News: बोकारो में क्रेन मालिक पर अपराधियों ने की फायरिंग, थाना प्रभारी पर लगाया लापरवाही का आरोप - बोकारो न्यूज

बोकारो में एक क्रेन मालिक पर अपराधियों ने फायरिंग की. जिसमें वो बाल-बाल बच गए. घटना बीएस सिटी थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Criminals fired at crane owner in Bokaro
Criminals fired at crane owner in Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 9:32 AM IST

देखें वीडियो

बोकारोः बीएस सिटी थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना घटी है. अपराधियों ने गैमन इंडिया हनुमान मंदिर के पास ओएस क्रेन मालिक पंकज राय पर गोली चलाई, जिसमें वो बाल-बाल बच गए. एक राउंड हवाई फायरिंग भी की गई है. घटना के बाद पंकज राय ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. उन्होंने मामले को लेकर सेक्टर 12 थाना प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सिटी डीएसपी और थाना प्रभारी ने पंकज राय से पूछताछ करते हुए मामले की जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः Firing in Dhanbad: धनबाद में निजी अस्पताल के सामने फायरिंग, पुलिस ने 3 खोखा किया बरामद

पहले भी की थी शिकायतः क्रेन मालिक पंकज राय ने बताया कि चंद्रपुरा के रहने वाले अंशु राय ने अपने पोकलेन को निकालने के लिए भाड़े में क्रेन ले जाने का काम किया था. 1 लाख 75 हजार में सौदा तय हुआ था. इस दौरान डेढ़ लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया. जब बचे पैसे की मांग की मांग 21 अगस्त को की गई तो, हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए पैसा नहीं देने की बात कही गई. उसके बाद इसकी लिखित शिकायत 23 अगस्त को बोकारो एसपी को दी गई.

अपराधियों ने बनाया निशानाःएसपी को लिखित शिकायत देने के बाद सेक्टर 12 थाना में भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन थाना प्रभारी ने आरोपियों को अपना परिचित बताते हुए मामले में सुलह करने का दबाव बनाया. सुलह नहीं करने पर बोकारो छोड़कर भागने की बात कही. बुधवार को जब वह अपनी गाड़ी के स्टाफ के लिए खाना लेकर गए थे. इस दौरान बाइक पर दो अपराधियों ने गाली देते हुए हवाई फायरिंग की और दूसरी बाइक पर सवार दो अपराधियों पंकज राय पर निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए.

थाना प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोपः मामले में पीड़ित ने सेक्टर 12 थाना प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पूर्व में आवेदन दिया गया है या नहीं उसकी जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन यह लेनदेन का मामला प्रतीत हो रहा है.

Last Updated : Sep 7, 2023, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details