बोकारो: जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ स्थित एक घर से लाखों की संपत्ति की चोरी हो गई. घटना गुरूवार को दोपहार तब घटित हुई जब घर मालिक घर में आराम कर रहा था. घर के आस-पास घनी आबादी के बावजूद चोर लगभग 8 लाख के जेवर और 25 हजार नगद राशि लेकर भागने में सफल रहे.
कैसे घटी घटना
घटना के बारे में घर के मालिक रंजीत प्रसाद सिंह का कहना है कि वे दोपहर में घर में अकेले थे. कमरे में बेड पर लेट कर टीवी देखते-देखते उनकी आंख लग गई कि इसी दौरान अपराधियों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर उन्हें बेहोश कर दिया. वहीं कमरे के दूसरे बेड के नीचे रखी चाबी से अलमीरा खोलकर जेवरात और नगद राशि लेकर फरार हो गए. घटना की भनक उन्हें तब हुई जब किराएदार दुर्गा देवी ने आवाज देकर उन्हें जगाया. जागने पर उन्होंने कमरे की अलमारी खुली और दूसरे बेड पर पड़े जेवरात के खाली डब्बे देखे.