बोकारो: जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के टीकाहारा और चटनिया टोला के बीच गुरुवार की शाम मुख्य सड़क से करीब 500 मीटर दूर जंगल में एक आदिवासी युवक का शव मिला है. शव की पहचान टीकाहारा पंचायत के बुटगोड़वा निवासी रामेश्वर मांझी के 20 वर्षीय पुत्र सागेन सोरेन के रूप की गई है.
नित्य क्रिया के लिए घर से सुबह निकला था युवकःइस संबंध में मृतक के पिता रामेश्वर मांझी ने बताया कि सागेन सोरेन सुबह में नित्य क्रिया के लिए घर से निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा था. घर वालों ने सोचा कि कहीं काम करने गया होगा, लेकिन जब शाम तक वह नहीं लौटा तो उसके मोबाइल नंबर पर भी फोन किया गया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला. तब परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. खोजबीन करने के क्रम में कुछ ही दूरी पर नाला के पास उसका शव लहूलुहान स्थिति में मिला. परिजन ने बताया कि गला रेतकर और पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की गई है. साथ ही परिजनों ने बताया कि उनके पुत्र का किसी से प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः इधर, शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. वहीं हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही महुआटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटीःइस संबंध में महुआटांड़ थाना प्रभारी अभिषेक कुमार महतो ने बताया कि युवक की हत्या हुई है. मृतक के परिजनों ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. जांच के बाद ही मामले में कुछ भी बताया जा सकता है. परिजनों का बयान लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.