दीपक कुमार साव, थाना प्रभारी बोकारो: जिले के पिंड्राजोरा थाना इलाके में एक 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला के पड़ोसी पर ही दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन देकर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आरोपी पड़ोसी ट्रक चालक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:Bokaro Crime News: सौतेला पिता ही करता था बेटी के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह पिछले 2 वर्षों से भाड़े के मकान में पति के साथ रह रही है. जहां वह घर के कामकाज के लिए पानी आदि पास में ही अपने पड़ोसी सुरेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना के यहां से लाती थी. इस कारण दोनों परिवार के लोगों का एक-दूसरे के घर में आना-जाना था.
28 अगस्त को शाम में आरोपी की पत्नी ने महिला को कहा कि उसका पति घर पर नहीं है तो उसके घर सोने आ जाओ. उसकी बात मानकर वह उसके घर रात में चली गई. रात में आरोपी अपने घर वापस आया तो उसकी पत्नी उसके पास चली गई. लेकिन थोड़ी ही देर बाद आरोपी महिला के कमरे में आया और उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर इस घटना का किसी से जिक्र करोगी तो उसके पति को मार देगा. महिला के आवेदन पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस कर रही जांच: पीड़िता के पति ने बताया कि घटना के दिन वह घर में नहीं था, वह बाहर गया हुआ था, जब घर वापस आया तो उसकी पत्नी ने पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह लोग थाने में प्राथमिकी दर्ज करने पहुंचे. वहीं पिंड्राजोरा थाना प्रभारी दीपक कुमार साव ने बताया कि पड़ोसी द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अगर तथ्य सही पाए जाते हैं तो आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया जाएगा.