झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: महिला का क्षत विक्षत शव बरामद, तीन दिन पुरानी है लाश - झारखंड न्यूज

बोकारो में शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. बेरमो थाना क्षेत्र से तीन दिन पुराना एक महिला का शव बरामद किया गया है. इसको लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Crime Woman dead body found in Bokaro
बोकारो

By

Published : Aug 19, 2023, 10:08 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः शनिवार को एक महिला का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी है. इस सड़ी गली लाश को लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है. इसको लेकर आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- शौच के लिए गए नाबालिग की गला दबाकर हत्या, परिजनों में शोक की लहर

जिला के बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत अवध सिनेमा हॉल के आवास में एक महिला का क्षत-विक्षत अवस्था में शव पुलिस ने बरामद किया. प्रथम दृष्टया शव लगभग 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है. महिला की शिनाख्त रेखा देवी (42 वर्ष) के रूप में की गयी है. इस घटना की सूचना मिलते ही बेरमो थाना के प्रभारी सुभाष पासवान, महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी, सहित पुलिस के जवान घटनास्थल पहुंचे. वहीं लाश मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई.

इस घटना के संबंध में मृतका के ससुर रामेश्वर भुइयां और सास शांति देवी ने पुलिस को बताया कि रेखा देवी परिवार से अलग रहती थीं. वो मजदूरी करके खुद कमाती और जीवन यापन करती थी, वो हम लोगों के साथ नहीं रहती थी. परिजनों ने ये भी बताया कि वो शराब भी पिया करती थी. उनके तीन बच्चे हैं जो महिला के साथ नहीं रहते थे, वो लोग भी खुद कमाते-खाते और अलग रहते हैं. महिला के पति कोलकाता में रहकर काम करते हैं.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका की बड़ी बेटी रोशनी कुमारी अपने ससुराल जारंगडीह से यहां पहुंची. उसने बताया कि लगभग एक डेढ़ सप्ताह पहले वह मां से मिलकर गई थी, तब वह ठीक थी. उन्होंने घटना को लेकर किसी प्रकार संदेह किसी पर नहीं जताया है. वहीं पुलिस के लिए यह चुनौती है कि महिला की हत्या हुई है या ये प्राकृतिक मौत है. पुलिस का कहना है कि ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details