झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बरामद हुआ चोरी का सामान, शिकंजे में चोर - झारखंड न्यूज

बोकारो में चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में हुई चोरी में सामान के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी गया सामान सुरक्षित मिल गया.

Theft revealed in Bokaro thief arrested with stolen goods
बोकारो

By

Published : Jul 30, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 2:02 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः शहर में चोरी के खिलाफ पुलिस काफी सजग नजर आ रही है. शुक्रवार रात हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटे में ही सामान के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया है. अगर समय पर कार्रवाई ना की जाती तो शायद सामान को चोर ठिकाने लगा चुका होता.

इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: पांच चोर गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना

बोकारो में चोरी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में मकान संख्या 556 में शुक्रवार देर रात चोरी हुई. मकान की खिड़की का ग्रिल काटकर मोबाइल, हैमर मशीन और सरिया सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी. इस मामले शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी रूपेश पांडेय के घर से चोरी किया हुआ मोबाइल सहित सभी सामानों को बरामद किया गया है.

घर के मालिक अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि देर रात खिड़की की ग्रिल काटकर चोर घर के भीतर दाखिल हुआ. उसने कमरे से 2 मोबाइल फोन, एक हैमर मशीन और सरिया की चोरी कर ली. सेक्टर 12 थाना के सब इंस्पेक्टर महावीर पंडित ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुपेश पांडे के घर में छापेमारी की. वहां से चोरी गये सामानों को बरामद किया और रुपेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं अक्सर घटित होती रहती है. अगर पुलिस इसी तरह से त्वरित कार्रवाई करती रही तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश तो लगेगा ही साथ ही इसमें शामिल अपराधी भी गिरफ्तार हो पाएंगे.

Last Updated : Jul 30, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details