झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: स्टेटिक सर्विलांस टीम ने पकड़ा 10 लाख का कैश, डुमरी उपचुनाव को लेकर कार्रवाई - झारखंड न्यूज

डुमरी उपचुनाव को लेकर गिरिडीह और बोकारो जिला में प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बोकारो के दुग्धा ओपी क्षेत्र से स्टेटिक सर्विलांस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक गाड़ी से 10 लाख रुपए कैश बरामद किये हैं.

special surveillance task force recovered one million cash during vehicle checking in Bokaro
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 7:05 AM IST

बोकारोः डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसको लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जिले के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित दुग्धा ओपी क्षेत्र स्थित तरंगा चौक के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक बोलेरो से करीब 10 लाख रुपए नकद बरामद किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Police Vehicle Checking: NH 31 चंदवारा के पास वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों से वसूला गया जुर्माना

इसको लेकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पैसों की बरामदगी की गयी है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद मामला स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही सर्विलांस टीम ने बोलरो को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार दुग्धा ओपी क्षेत्र में डुमरी उपचुनाव के लिए बनाये गए तरंगा चेक नाका में शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान बोलेरो गाड़ी संख्या JH 17C 3744 में बैठे हुए व्यक्ति के पास से बैग में रखे दस लाख रुपया नकद बरामद किया गया. वहां तैनात मजिस्ट्रेट स्वतंत्र कुमार के द्वारा रुपये बरामद किये गये. पूछताछ के दौरान हिमांशु ने बताया कि वह रेलवे का पेटी ठेकेदार है. मजिस्ट्रेट को दिए बयान में हिमांशु मिश्रा ने बताया कि वह दुमका के थाना सरैयाहाट केंदुआ का निवासी है. निशितपुर से गोमो तक बाउंड्री वॉल का काम रेलवे ट्रैक के बगल में चल रहा है, जो बालमुकुंद झा के नाम से चलता है, जिसका काम हिमांशु मिश्रा देखते हैं. उसी कार्य के लेबर पेमेंट के लिए रांची से दुमका रुपए लेकर जा रहा था.

हिमांशु मिश्रा ने मौके पर किसी भी प्रकार का रुपये से संबंधित साक्ष्य नहीं उपलब्ध करा सके. मजिस्ट्रेट संदीप कुमार मद्धेशिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा प्रशासन ने हिमांशु मिश्रा को रुपए का लेखा जोखा देने के लिए दो दिनों की मोहलत दी है. इसके बाद अग्रतार कार्रवाई की जाएगी.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) सभी छोटे–बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी तलाशी कर रहे हैं. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि सभी चेक नाका पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इस दौरान वाहन चेकिंग की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना रह जाए.

जिले में कुल 14 चेक नाकाः बोकारो जिले में कुल 14 चेक नाका बनाया गया है. जिसमें नावाडीह प्रखंड के कंजकिरो मोड़, चपरी, आहरडीह मोड़, भेंडरा पुल, बुढ़गड़ा मोड़, चंद्रपुरा प्रखंड के जरूआ मोड़, तरंगा, कसमार प्रखंड के तिरबुल चौक, पेटरवार प्रखंड के वन विभाग गेस्ट हाउस के समीप, गोमिया प्रखंड के आइइएल थाना समीप, चास प्रखंड के मिर्धा और तेलमच्चों एवं चंदनकियारी प्रखंड के बिरखम और बिरसा पुल में चेक नाका बनाया गया है. सभी चेक नाका में प्रतिनियुक्त एसएस टीम द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details