बोकारो:जिले में कचरा फेंकने को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया. उनके बीच जमकर मारपीट हो गई. मामला पुलिस के पास भी पहुंच गया. इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा दूसरे पक्ष के 20 से 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें:Ranchi Crime: बीच सड़क पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने एक को किया गिफ्तार
दरअसल, सेक्टर 12 थाना के बारी कोऑपरेटिव में कचड़ा फेंकने को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए. इस आपसी विवाद में मारपीट हो गई. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. पीड़ित अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वह बारी कोऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 959 में किराए पर रहता है. बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे जब वह घर से निकल रहा था. उसी दौरान दीपक गुप्ता ने छत से उसके ऊपर कचरा फेंक दिया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ पहले गाली गलौज की गई. उसके बाद दीपक गुप्ता ने अपने अन्य 20 से 25 सहयोगियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की. इस मारपीट में उसके सिर में गहरी चोट आई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच:मामल के बारे में सेक्टर 12 थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि कचरा फेंके जाने से मना करने पर दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों ने मिलकर रॉड से मारकर अरविंद कुमार सिंह को घायल कर दिया है. वहीं दीपक गुप्ता की तरफ से भी थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें अरविंद सिंह पर मारपीट गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल अरविंद कुमार सिंह को अस्पताल भेजा जा रहा है और दोनों पक्ष के आवेदन की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.