झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: पांच चोर गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना - सिटी डीएसपी बोकारो

बोकारो में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की. बीएस सिटी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पांच चोर को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह मकान मालिक के नाम रहने पर बंद घरों को निशाना बनाते थे.

Five thieves arrested in Bokaro
बोकारो

By

Published : Jul 22, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 12:35 PM IST

जानकारी देते सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार

बोकारोः जिला पुलिस के द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाजार स्थित एक घर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई में 5 चोर को चुराए गए 2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. चोरों के दिये बयान के आधार पर चोरी किए गए अन्य छह मोबाइल और एक सोने का बजरंगबली का लॉकेट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार सभी चोर बंद घरों को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज पुलिस को मिली मोबाइल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता, 51 फोन के साथ दो गिरफ्तार

बोकारो में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि इन चोरों ने 19 जुलाई की रात को सूरज कुमार के घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने जिन चोरों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं अजीत कुमार, राहुल कुमार उर्फ पीतल, धमेंद्र कुमार उर्फ ठाकुर, रमेश कुमार उर्फ रमेश खोपड़ी और अभिजीत बनर्जी है. इस चोर गिरोह का खुलासा होने से सिटी थाना पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस इलाके में घटित हुई अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है.

बता दें कि बोकारो स्टील सिटी में बीएसएल के आवास को बंद पाए जाने पर बोकारो में सक्रिय कई चोर गिरोह इन घरों को निशाना बनाते हैं. जब भी गृह स्वामी किसी भी कार्य से कहीं बाहर या अपने किसी रिश्तेदार के पास जाते हैं या शहर के बाहर जाने पर इन बंद मकानों में चोरी की घटना देते थे. इस वजह से बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टर्स में रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं.

Last Updated : Jul 22, 2023, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details