जानकारी देते सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार बोकारोः जिला पुलिस के द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाजार स्थित एक घर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई में 5 चोर को चुराए गए 2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. चोरों के दिये बयान के आधार पर चोरी किए गए अन्य छह मोबाइल और एक सोने का बजरंगबली का लॉकेट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार सभी चोर बंद घरों को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज पुलिस को मिली मोबाइल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता, 51 फोन के साथ दो गिरफ्तार
बोकारो में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि इन चोरों ने 19 जुलाई की रात को सूरज कुमार के घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने जिन चोरों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं अजीत कुमार, राहुल कुमार उर्फ पीतल, धमेंद्र कुमार उर्फ ठाकुर, रमेश कुमार उर्फ रमेश खोपड़ी और अभिजीत बनर्जी है. इस चोर गिरोह का खुलासा होने से सिटी थाना पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस इलाके में घटित हुई अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है.
बता दें कि बोकारो स्टील सिटी में बीएसएल के आवास को बंद पाए जाने पर बोकारो में सक्रिय कई चोर गिरोह इन घरों को निशाना बनाते हैं. जब भी गृह स्वामी किसी भी कार्य से कहीं बाहर या अपने किसी रिश्तेदार के पास जाते हैं या शहर के बाहर जाने पर इन बंद मकानों में चोरी की घटना देते थे. इस वजह से बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टर्स में रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं.