झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: बोकारो में बाइक सवार अपराधियों ने कार से उड़ाया साढ़े चार लाख रुपए से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस - कार के डेस्क पर बैग

बोकारो में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आये दिन अपराधी छिनतई और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने कार के अंदर से रुपए से भरा बैग उड़ा लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 11:01 PM IST

बोकारोःजिला के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा में शुक्रवार को कार के डेस्क पर बैग में रखे लगभग साढ़े चार लाख रुपए निकाल कर दो बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. पीड़ित शख्स ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद बोकारो थर्मल सहित अन्य थानों की पुलिस एक्टिव हो गई और छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका था.

ये भी पढ़ें-Bokaro Crime News: दो अलग-अलग चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुटीःपुलिस मामले में बैंक और प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. मामले को लेकर पीड़ित झिरकी बस्ती निवासी रफीक अकरम ने बताया कि मजदूरों को पेमेंट करने को लेकर उन्होंने कथारा बैंक ऑफ इंडिया से तीन लाख रुपए की निकासी कर एक बैग में रख दिया था. बैग में पहले से लगभग डेढ़ लाख रुपए रखे थे.

कथारा मुख्य चौक के पास हुई वारदातः बैंक से निकलने के बाद वह अपने दो साथियों के साथ कार से कथारा मुख्य चौक समीप स्थित जेया बुक स्टोर के पास पहुंचे और कार के डेस्क पर बैग को रखकर कुछ सामान खरीदने चले गए. इधर, कार के बाएं तरफ की विंडो का शीशा आधा खुला हुआ था. इसी क्रम में एक व्यक्ति पीछे से आया और डेक्स पर रखे पैसों से भरे बैग को निकाल कर पास में पहले से खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.

पीड़ित शख्स ने अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया थाः पीड़ित रफीक अकरम ने बताया कि उन्होंने कार से अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया था, लेकिन अपराधी कथारा-असनपानी-खेतको मुख्य सड़क की तरफ तेज रफ्तार में भागने में सफल रहे. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित ने मामले को लेकर लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया था. हालांकि मौखिक जानकारी के आधार पर ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details