बोकारो: जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है. इन दोनों घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें:धनबाद में जूता दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव
पहली घटना बोकारो जिले के गोमिया विधानसभा क्षेत्र की है, जहां गोमियां थाना क्षेत्र के स्वांग न्यू माइंस आवासीय परिसर में 25 वर्षीय गुड़िया देवी नाम की महिला के आवास में घुसकर एक युवक ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. इससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई. घायल महिला के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य और अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से महिला को रांची रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद मान रही है. महिला के परिजनों ने बताया कि अजय रविदास जो उनका परिचित है, वह पैसे की मांग कर रहा था. इस बीच विवाद होने के कारण अजय रविदास ने गुड़िया देवी के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
बोकारो रेलवे स्टेशन पर दो युवकों पर हुआ हमला: दूसरी घटना बोकारो रेलवे स्टेशन पर घटी. जहां ट्रेन से बोकारो रेलवे स्टेशन पर उतरे वैशाली के दो युवकों को 6 से 7 अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. साथ ही अपराधियों ने दोनों युवकों से पैसे भी लूट लिए. घटना कल देर रात की है. दोनों घायल युवकों को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है. इसे लेकर बालीडीह थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
घायल युवक पंकज कुमार ने बताया कि वे लोग वैशाली के रहने वाले हैं. न्यायालय के काम से वे लोग कल रात रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे. जैसे ही रेलवे स्टेशन से वे बाहर पहुंचे, 5 से 6 अज्ञात अपराधियों ने पहले पत्थर से उनपर हमला किया. उसके बाद चाकू से मार कर दोनों को घायल कर दिया. घायल होने के बाद उनके पास से पैसे की लूटपाट भी कर ली. पुलिस इस मामले में अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.