झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में छिनतईः बीएसएल प्रोजेक्ट विभाग के एजीएम की पत्नी से छीनी सोने की चेन, मामला दर्ज - झारखंड न्यूज

बोकारो में छिनतई हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला से चेन की छिनतई की है. इसको लेकर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. ये घटना सेक्टर तीन सिटी पार्क के पास हुई है. Chain snatched from elderly woman in Bokaro.

Crime Chain snatched from elderly woman in Bokaro
बोकारो में बुजुर्ग महिला से छिनतई

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 2:16 PM IST

बोकारोः जिले में चेन स्नेचिंग की घटना लगातार हो रही हैं. महिलाएं इन बाइक सवार गैंग की शिकार हो रही हैं. आलम ऐसा है कि सरकारी, गैर-सरकारी और बड़े अधिकारी-पदाधिकारी के परिजन भी इनकी जद में हैं. शनिवार को भी ऐसा ही मामला बोकारो के सेक्टर तीन सिटी पार्क के पास सामने आया.

इसे भी पढ़ें- दुमका में लूटः निजी स्कूल की संचालिका से 1 लाख 60 हजार की छिनतई

बोकारो में छिनतई की घटना को लेकर बताया जा रहा कि सेक्टर तीन सिटी पार्क के पास बाइक सवार दो अपराधी 65 वर्षीय महिला शांति देवी को जख्मी कर सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. बुजुर्ग महिला बीएसएल अधिकारी भागीरथ साहू की पत्नी हैं, जो बीएसएल प्रोजेक्ट विभाग में एजीएम हैं. छिनतई की शिकार महिला सेक्टर चार डी स्थित आवास संख्या 6026 से सेक्टर तीन डी स्थित आवास संख्या 66 में रिश्तेदार के घर जितिया का प्रसाद देने आई थीं. महिला अपने वाहन से उतरकर जैसे ही रिश्तेदार के आवास में गेट खोलकर घुस रही थीं. इसी बीच बाइक सवार अपराधी पीछे से उनका गला दबोच कर नीचे गिरा दिया और सोने की चेन लेकर फरार हो गए. उस चेन की कीमत लगभग तीन लाख रुपए है.

इस घटना के बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, उनकी चीख सुनकर रिश्तेदार घर से बाहर आकर उन्हें गेट के पास गिरा हुआ पाया. आननफानन में परिजन महिला को उठाकर अंदर ले गए. इसके बाद घटना की सूचना पर सिटी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पीड़ित महिला से जानकारी ली और अपराधियों का हुलिया व अन्य जानकारी लेकर ने जांच पड़ताल में जुट गई है.

बता दें कि जिले के शहरी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है. लगातार महिलाओं व बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. इससे यहां रहने वाले लोगों में दहशत है. इधर घटना के बाद ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए घटना की निंदा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details