भाकपा माओवादी के स्थापना दिवस को लेकर बोकारो पुलिस अलर्ट बोकारोः 21 से 28 सितंबर तक माओवादी स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है. साल 2004 में आज ही के दिन एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप को मिलाकर भाकपा माओवादी का गठन किया गया था. संगठन की स्थापना दिवस को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और हिंसक घटनाओं को अंजाम भी देते हैं. इसके मद्देनजर बोकारो पुलिस अलर्ट पर है, चारों ओर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- विलय से बिखराव तक की कहानी: जब देश के बड़े नक्सल संगठन हुए थे एकजूट और बना था भाकपा माओवादी, अब खत्म हो रहा प्रभुत्व
बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि नक्सलियों की स्थापना सप्ताह के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जिला के कई इलाकों में एलआरपी और अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सभी संबंधित थाना को सतर्कता बरतने का विशेष निर्देश दिया गया है. स्थापना सप्ताह के दौरान सभी थाना को अलर्ट जारी किया गया है, अलर्ट में सभी थाना को लूज मूवमेंट नहीं करने की सख्त हिदायत जारी की गई है. रेलवे, सरकारी भवन समेत नेशनल हाइवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा माओवादियों और उनके समर्थकों पर पुलिस विशेष नजर रखे हुए हैं.
बोकारो के ललपनिया और गोमिया के कई इलाकों में पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. बोकारो एसपी के अनुसार नक्सली पोस्टर चिपका कर इलाके में नक्सल के होने का बात साबित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुआ करता था आज नक्सली यहां पर कमजोर हो चुके हैं. कुछ एक नक्सली के छोटे दस्ते की मूवमेंट की सूचना मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
21 सितंबर 2004 को हुआ था भाकपा माओवादी का गठनः वर्ष 2004 में एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप को मिलाकर भाकपा माओवादी का गठन किया गया था. एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप का 21 सितंबर 2004 को विलय हुआ था. जिसके बाद से माओवादी हर साल 21 से 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाते हैं. स्थापना सप्ताह के दौरान माओवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं.