बोकारो: धनबाद रेल मंडल के बोकारो झरिया ओपी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक को काटकर चोरी की कोशिश की गयी. बुधवार देर रात लोहा चोरों ने दुग्दा रेलवे स्टेशन से दामोदा कोलियरी रेलवे साइडिंग तक जाने वाली लिंक रेल लाइन के करीब 114 मीटर रेल पटरी को निशाना बनाया. इस पटरी को 57 टुकड़ों में गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया. मगर लोगों की तत्परता के कारण वो अपने मंसूबे में कामयाब ना हो सके.
ये भी पढ़ें:Bokaro News: चोरों के निशाने पर मंदिरों की दानपेटी, 48 घंटे में तीन मंदिरों में चोरी
स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण लोहा चोर वहां से फरार हो गए. उक्त स्थल से तीन गैस कटर, चार ऑक्सीजन सिलेंडर, तीन एलपीजी सिलेंडर सहित कटिंग के लिए उपयोग की जाने वाली कई सामग्री व बिना नंबर की एक बाइक बरामद की गई है.
गुरुवार सुबह स्थानीय बोकारो-झरिया ओपी पुलिस की सूचना पर आरपीएफ ने काटे गए रेल पटरियों को जब्त कर लिया. पोल संख्या 44 से लेकर 46 तक रेल पटरी को गैस कटर से काटा गया है. उक्त रेल लाइन बीते 15 साल से पूरी तरह से बंद है. दामोदा साइडिंग में जब से रेलवे का रेक लोडिंग बंद हुआ है तब से इस लाइन को भी बंद कर दिया गया है. कई वर्षों से इस रेल पटरी पर कोई भी गाड़ी नहीं चली है. इसी का फायदा उठाकर लोहा चोरों ने चोरी का प्रयास किया.
बता दें कि इन दिनों बोकारो जिले में कोयला चोर, लोहा चोर सक्रिय हैं. उनके इन करतूतों से सरकार लाखों की चपत लग रही है. पुलिस पेट्रोलिंग को और भी सक्रिय करने की आवश्यकता है, जिससे चोरी की इन घटनओं पर लगाम लगाए जा सके.