झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: बीएसएल अधिकारी की पत्नी से घर में घुसकर चेन छीनने का प्रयास, महिला के शोर मचाने के बाद नकाबपोश बदमाश हुए नौ दो ग्यारह - Attempt To Snatch Chain In Bokaro

बोकारो में दिनदहाड़े दो नकाबपोश अपराधियों ने एक घर में घुस कर महिला से सोने की चेन की छिनतई करने की कोशिश की है. हालांकि महिला के शोर मचाने के कारण दोनों बदमाश फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 5:22 PM IST

बोकारो:बोकारो इस्पात नगरी के सेक्टर-4 डी इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली महिला से चेन छिनतई की कोशिश की है. हालांकि महिला द्वारा शोर मचाए जाने के कारण बदमाशों के मंसूबे पर पानी फिर गया और वे फरार हो गए. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब हुई है. बताया जाता है कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. उसके पति ड्यूटी गए हुए थे और बच्चे स्कूल जा चुके थे. महिला का आवास ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर में है. घटना के बाद महिला बुरी तरह डर गई है.

ये भी पढ़ें-Crime News Bokaro: बोकारो में बाइक सवार अपराधियों ने कार से उड़ाया साढ़े चार लाख रुपए से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

जानें क्या है पूरा मामलाः पीड़ित महिला 41 वर्षीय तिलोतलामा घड़ई बीएसएल अधिकारी अशोक कुमार घड़ई की पत्नी हैं. अशोक कुमार बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस में असिस्टेंट जेनेरल मैनेजर (AGM) हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि सुबह पति ड्यूटी पर गए थे. पति के घर से जाने के बाद नौकरानी आई. वह करीब एक घंटे बाद जैसे ही काम खत्म कर के निकली, वैसे ही पांच मिनट बाद दो लोग चेहरे पर गमछी लपेटे दरवाजे पर चंदा मांगने का बहाना बना कर आये. उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला वह तीन कदम अंदर घुस गए और उनके गले के चेन पर झपट्टा मारा. यह हरकत देख महिला जोर-जोर से पड़ोस में रहने वाली को टूटू मामा-टूटू मामा कहकर बुलाने लगी. महिला को नाम पुकारते देख दोनों बदमाशों को लगा की घर में कोई है और वह भाग निकले. भागने के क्रम में बदमाशों द्वारा छीना गया चेन वहीं चौखट पर गिर गया.

बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन ने घटना की कड़ी निंदा कीःमामले को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) के अध्यक्ष एके सिंह ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि बोकारो शहर में इस प्रकार की घटाएं हो रही हैं, जो सही नहीं है. शहर के अधिकतर पुरुष प्लांट में नौकरी करते हैं, ऐसे में उनका परिवार सुरक्षित नहीं है. इस तरह की घटनाओं पर निश्चित लगाम लगाने की जरूरत है. ऐसे भय के माहौल में कामगार या अधिकारी कैसे प्लांट में शांति से काम कर पाएंगे. वहीं मामले को लेकर सेक्टर 4 थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details