झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड जांच कराने आई महिला के गले में फंसा टेस्ट किट, बेहतर इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच - बोकारो कोरोना न्यूज

बोकारो सदर अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट कराने आई महिला के गले में टेस्ट किट टूटकर फंस गया. डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका. महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद का पीएमसीएच भेज दिया गया है.

covid-test-kit-stuck-in-woman-neck-in-bokaro
महिला के गले में फंसा टेस्ट किट

By

Published : Sep 11, 2020, 7:21 PM IST

बोकारो: जिले के सदर अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट कराने आई गर्भवती महिला के गले में टेस्ट किट टूटकर फंस गया, जिसके बाद से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सभी डॉक्टर्स भी परेशान हो गए. मामले की जानकारी बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को दी गई, जिसके बाद सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच भेजा. मामले के बाद महिला और उसका परिवार परेशान है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- बोकारो: मानसिक तनाव से गुजर रहे व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

महिला के गले से टूटा हुआ किट निकालने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन किट को नहीं निकाला जा सका. जानकारी के मुताबिक महिला उमा देवी चास फलमंडी की रहने वाली है. डॉ अशोक कुमार पाठक ने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है. वहीं सीएस डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि इसे हम लापरवाही नहीं मान सकते हैं, इसमें टेक्नीशियन को सावधानी से काम करना चाहिए था, ये कोई बड़ी गंभीर बात नहीं है, इससे बिना किसी ऑपरेशन से भी निकाला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details