झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदान के बाद मतगणना की तैयारी शुरू, प्रशिक्षण शिविर का आयोजन - बोकारो न्यूज

बोकारो में मतदान के बाद शांतिपूर्ण मतगणना कराने की तैयारी की जा रही है. मतगणना के लिए मतगणना सहायकों, मतगणना प्रर्वेक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वरों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मतगणना से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई.

मतगणना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : May 18, 2019, 9:57 PM IST

बोकारोः जिला प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण और निर्विवाद मतगणना कराना एक बड़ी चुनौती है. इसी चुनौती से पार पाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. शनिवार को बोकारो के न्याय सदन में मतगणना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

मतगणना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना सहायकों, मतगणना प्रर्वेक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना की ट्रेनिंग दी गई. कार्यक्रम में मतगणना के दौरान जिम्मेदारियों और कार्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया. मतगणना की प्रक्रिया को गोपनीय रखने से लेकर कंट्रोल यूनिट और मतपत्रों के मिलान की भी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में ईवीएम में दर्ज मतों के मिलान करने और रिटर्निग अधिकारी के किए जाने वाले कामों के बारे में भी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड के गोड्डा, राजमहल, दुमका में थम गया चुनाव प्रचार, 19 मई को होगी वोटिंग

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती 23 मई को कृषि उत्पादन बाजार समिति आईटीआई मोड़ में किया जाएगा. वहीं, सीनियर ट्रेनिंग ऑफिसर ने बताया कि19 राउंड की गिनती के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 20-20 टेबल बनाए गए हैं. हर टेबल पर दो काउंटिंग स्टाफ, एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे.

उन्होंने बताया कि लगभग 500 मतदानकर्मियों को मतगणना में लगाया गया है. हर एक टेबल पर एक राजनीतिक दल का प्रतिनिधि भी मौजूद रहेगा. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details