झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में पत्रकारों की हुई कोरोना जांच, 12 जुलाई तक शिविर लगाकर होगा टेस्ट - Corona test in Bokaro

बोकारो जिले में मीडियाकर्मियों की कोरोना जांच की जा रही है. उपायुक्त की अपील पर गुरुवार को बोकारो जिले के कई मीडियाकर्मियों ने अपना स्वाब सैंपल कोविड-19 जांच के लिए सदर अस्पताल बोकारो में दिया.

Corona investigation of journalists in Bokaro
बोकारो में पत्रकारों की हुई कोरोना जांच

By

Published : Jul 10, 2020, 6:25 AM IST

बोकारो: सदर अस्पताल में मीडियाकर्मियों की कोरोना जांच की जा रही है. शिविर के माध्यम से बोकारो जिले के मीडियाकर्मियों की कोविड-19 जांच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए की गई. यह जांच आगमी 12 जुलाई 2020 तक चलेगी. उपायुक्त की अपील पर गुरुवार को बोकारो जिले के कई मीडियाकर्मियों ने अपना स्वाब सैंपल कोविड-19 जांच के लिए सदर अस्पताल बोकारो में दिया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी स्कूलों का खुलना फिलहाल मुश्किल, क्यों लटका है पारा शिक्षकों के स्थायीकरण का मामला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

स्वास्थकर्मी पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मीडियाकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करनी है, ताकि मीडियाकर्मी सुरक्षित रहते हुए वैश्विक महामारी के खिलाफ इस अभियान में अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन करते हुए समाज के लोगों को जागरूक करें. वहीं, जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को सुरक्षित रखें और उन्हें आवश्यक जरूरत की सूचनाएं प्रदान करें. जिस तरह जिले के मीडियाकर्मी कोविड-19 में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, उसी को देखते हुए गुरुवार को जिले के सभी पत्रकारों का कोविड-19 टेस्ट किया जाना है. इसी क्रम में 25 पत्रकारों की कोविड-19 की जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details