बोकारो: सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अपने एक बयान को लेकर सूर्खियों में हैं. उन्होंने बोकारो में पत्रकारों से बात करते हुए एक विवादित बयान दिया है. दरअसल, पत्रकार ने उनसे पूछा कि एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कह रहे हैं कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति संभव नहीं है, दूसरी तरफ आप उनके स्टैंड के खिलाफ बात कर रहे हैं. इसपर मंत्री जगरनाथ महतो भड़क गए.
उन्होंने पत्रकार से ही पूछ डाला कि क्या आप बिहारी हैं? पत्रकार ने भी हामी भरते हुए कहा कि क्या बिहारी होना गुनाह है? इसपर मंत्री ने कहा कि आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है. अगर आप बिहारी हैं तो जितनी जल्दी हो सके अपना माइक लेकर बिहार चले जाएं. मंत्री ने अपनी सफाई में कहा कि बिहार में 1932 के सर्वे के आधार पर स्थानीयता मिलती है. जब झारखंड भी बिहार में था, तब यही व्यवस्था लागू थी. ऐसे में अब क्यों नहीं.