बोकारो:स्टील प्लांट के इंगोट मोल्ड फाउंड्री के ठेका मजदूरों को पिछले दो महीनों से काम पर नहीं बुलाया जा रहा है. कंपनी की ओर से काम नहीं दिए जाने और मजदूरों को बैठा दिए जाने का विरोध गुरुवार को इंगोट मोल्ड फाउंड्री के ठेका मजदूरों ने किया है.
दरअसल, स्टील प्लांट के इंगोट मोल्ड फाउंड्री विभाग के सभी कार्य ठेका मजदूरों से कराया जाता है, लेकिन बीते 15 जून से 55 मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है. इसे लेकर प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि 3 दिन के अंदर रिपीट आर्डर ले लिया जाएगा, लेकिन लगभग 2 महीने से मजदूरों को काम पर वापस नहीं बुलाया गया है और सभी बिना काम के बैठे हैं. ऐसे में एसएमएस-1 के आधुनिकरण के बाद भी इंगोट मोल्ड फाउंड्री के सभी ठेका मजदूरों की आवश्यकता है, लेकिन उन मजदूरों को काम पर नहीं लिए जाने का विरोध में इंगोट मोल्ड फाउंड्री के खिलाफ ठेका मजदूरों ने बोकारो के गांधी चौक स्थित सेक्टर-4 में विरोध प्रदर्शन किया.