झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: कांग्रेस ने DC कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाने की मांग - पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत पर बोकारो में कांग्रेस का प्रदर्शन

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि हुई है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने बोकारो में केंद्र सरकार का विरोध किया है और जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर इत्र की शीशी में पेट्रोल भर कर केंद्र सरकार का उपहास किया है.

बोकारो: कांग्रेस ने DC कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
Congress strike on rising prices of petroleum products in Bokaro

By

Published : Jun 29, 2020, 6:37 PM IST

बोकारो: जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यालय के मुख्य गेट के पास केंद्र सरकार का मजाक उड़ाते हुए इत्र की शीशी में पेट्रोल भर कर इसे बेचने का काम किया गया.

देखें पूरी खबर

केंद्र सरकार का उपहास

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि हुई है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर इत्र की शीशी में पेट्रोल भर कर केंद्र सरकार का उपहास उड़ाते हुए विरोध किया.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 380 की मौत, 2.10 लाख से अधिक केस एक्टिव

डीजल और पेट्रोल की कीमतो में वृद्धि होने से महंगाई बढ़ेगी

इस दौरान पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि कर आम लोगों पर बोझ डालने का काम कर रही है. डीजल और पेट्रोल की कीमतो में वृद्धि किये जाने से महंगाई बढ़ेगी ओर इसका असर आम लोगों पर पड़ेगा.

जनता को झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस प्रदर्शन के तहत प्रधानमंत्री मोदी को ये बताना चाहती है कि तेल की किमतों में कमी लाएं और आम लोगों को राहत दें, ताकि आम लोगों को महंगाई की मार नहीं झेलनी पड़े.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details