बोकारो: जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यालय के मुख्य गेट के पास केंद्र सरकार का मजाक उड़ाते हुए इत्र की शीशी में पेट्रोल भर कर इसे बेचने का काम किया गया.
केंद्र सरकार का उपहास
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि हुई है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर इत्र की शीशी में पेट्रोल भर कर केंद्र सरकार का उपहास उड़ाते हुए विरोध किया.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 380 की मौत, 2.10 लाख से अधिक केस एक्टिव