बोकारोः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बोकारो परिसदन में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रणधीर सिंह के विपक्ष के नेताओं को परेशान किए जाने के आरोप पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि देश में झारखंड के पहले ऐसे नेता होंगे जो मंत्री पद से हटने के एक साल बाद भी अपना आवास खाली नहीं कर रहे थे.
प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने की पत्रकारों से बात
प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे अपने बोकारो दौरे के दौरान बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान आलोक दुबे से जब रणधीर सिंह के आवास को जबरन खाली किए जाने के मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद चाहे वह विधायक हो या मंत्री, पद से हटने के बाद स्वतः आवास खाली कर देते हैं, लेकिन झारखंड राज्य एक ऐसा राज्य है जहां के मंत्री सत्ता से हटने के एक साल के बाद भी आवास खाली नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सतत प्रक्रिया है और इसी के तहत उनके आवास को खाली कराया गया है.