झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तबरेज के लिए प्रोटेस्ट, कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपी को फांसी देने की मांग की - ईटीवी झारखंड न्यूज

चर्चित तबरेज आलम हत्या मामले में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द आरोपी को फांसी देने की मांग की. कांग्रेस नेता देव शर्मा ने कहा कि आरएसएस देश के सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Jul 2, 2019, 1:02 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 1:20 AM IST

बोकारो:सरायकेला में चर्चित तबरेज आलम हत्या मामले में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च में शामिल युवाओं ने सरकार के खिलाफ और आर एस एस के खिलाफ नारे लगाए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द आरोपी को फांसी देने की मांग की.

देखें पूरी खबर

बोकारो में कांग्रेस नेता देव शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया, यह मार्च उकरीद मोड़ से निकाला गया जो नया मोड़ पर खत्म हुआ. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस नेता देव शर्मा ने कहा कि आरएसएस देश के सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी सरकार देश में हिंदू - मुस्लिम के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा रही है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की गुंडागर्दी देश में नहीं चलेगी.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी राज्य में हो रहे हिंसा का जमकर विरोध करेगी. साथ ही उन्होंने झारखंड के रघुवर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

Last Updated : Jul 2, 2019, 1:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details