बोकारो:उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने गए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने 2 घंटे का मौन सत्याग्रह किया. इस दौरान यूपी के योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
2 घंटे का मौन सत्याग्रह
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार के साथ पुलिस की ओर से अमानवीय व्यवहार करने, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार करने के खिलाफ सोमवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने 2 घंटे का मौन सत्याग्रह किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ये भी पढ़ें-बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील
राहुल और प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार
मौके पर बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि जिस प्रकार से हाथरस में एक बिटिया के खिलाफ इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. कांग्रेस उसका विरोध करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जिस प्रकार से व्यवहार किया है, वह काफी निंदनीय है और इससे सभी कांग्रेसी आहत हैं.
लोगों से आगे आने की अपील
अंसारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरे देश के लोग पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं और उत्तर प्रदेश सरकार को अहसास कराएं कि अब देश उस पीड़ित बेटी के साथ है. उन्होंने कहा कि इस कांड में शामिल दोषियों को ऐसी सजा दी जाए कि देश में कोई इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले एक बार सोचने पर विवश हो जाए.