बोकारो: बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस अपनी सीट बचाने में कामयाब हुई है. कुमार जयमंगल ने कड़ी टक्कर में जीत दर्ज की है. यह सीट उनके पिता की मृत्यु के बाद खाली हुई थी. उपचुनाव में कांग्रेस ने यह सीट जीतकर अपनी परंपरागत सीट को बरकरार रखा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि यह राजेंद्र बाबू की जीत है. यहां की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया और विश्वास दिलाते हैं कि उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे.
बेरमो उपचुनाव में जीत पर कुमार जयमंगल ने जताया आभार, बोले-पिता के सपनों को करेंगे साकार - बेरमो उपचुनाव में कुमार जयमंगल सिंह ने जीते
बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस ने विजय हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटुल को पराजित किया.
कुमार जयमंगल सिंह
ये भी पढ़े-झारखंड उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत
वहीं, उनके छोटे भाई कुमार गौरव सिंह ने कहा कि यह सपना अभी पूरा नहीं हुआ है. जब तक यहां के क्षेत्र में विकास नहीं होगा यह सपना अधूरा ही रहेगा. उनके भाई ने वह सपना को पूरा करने के लिए एक कदम आगे जरूर बढ़ाया है.