झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो उपचुनाव में जीत पर कुमार जयमंगल ने जताया आभार, बोले-पिता के सपनों को करेंगे साकार - बेरमो उपचुनाव में कुमार जयमंगल सिंह ने जीते

बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस ने विजय हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटुल को पराजित किया.

congress candidate kumar jayamangal singh won bermo by election
कुमार जयमंगल सिंह

By

Published : Nov 10, 2020, 7:05 PM IST

बोकारो: बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस अपनी सीट बचाने में कामयाब हुई है. कुमार जयमंगल ने कड़ी टक्कर में जीत दर्ज की है. यह सीट उनके पिता की मृत्यु के बाद खाली हुई थी. उपचुनाव में कांग्रेस ने यह सीट जीतकर अपनी परंपरागत सीट को बरकरार रखा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि यह राजेंद्र बाबू की जीत है. यहां की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया और विश्वास दिलाते हैं कि उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे.

देखें पूरी खबर
उन्होंने कहा कि 4 साल के बाद फिर से चुनाव होंगे और वह उनकी परीक्षा का समय रहेगा. वे आने वाले 4 सालों में जनता के बीच रहेंगे और उनके विश्वास को जीतने का कोशिश करेंगे. कुमार जयमंगल ने इस दौरान अपने पिता को बेहद याद किया. उनका कहा कि उनके पास अपनी भावना व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है लेकिन वह विश्वास दिलाते हैं कि वह अपने पिता के अधूरे सपने को बेरमो की धरती पर पूरा करेंगे. वह सबसे पहले यहां अस्पताल और स्टेडियम जनता को पहला तोहफा के रूप में देंगे.

ये भी पढ़े-झारखंड उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत

वहीं, उनके छोटे भाई कुमार गौरव सिंह ने कहा कि यह सपना अभी पूरा नहीं हुआ है. जब तक यहां के क्षेत्र में विकास नहीं होगा यह सपना अधूरा ही रहेगा. उनके भाई ने वह सपना को पूरा करने के लिए एक कदम आगे जरूर बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details