बोकारोःबेरमो उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने अपनी मां, पत्नी और बहन के साथ जाकर बूथ संख्या-112 में मतदान किया. इस दौरान वे आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े होकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान किए.
इसे भी पढ़ें-लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर विशेष सुनवाई का किया आग्रह, ईमेल के माध्यम से हाई कोर्ट से आग्रह
बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो पर साधा निशाना
मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से जनता का सहयोग मिल रहा है, ऐसे में हम कह सकते हैं कि चुनाव नतीजा महागठबंधन के पक्ष में होगा. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति 10 साल बेरमो का विधायक रहते हुए अपना वोटर कार्ड तक बेरमो विधानसभा में नहीं बनवा पाया. वह जनता के लिए क्या काम कर पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी ने बाहरी-भीतरी, हिंदू-मुसलमान का नारा देने का काम किया. वह चुनाव के लिए कहीं से ठीक नहीं था.