जानकारी देते विधायक प्रतिनिधि अजय और यूनियन नेता कामोद बोकारो:सीसीएल कथारा क्षेत्र में जूनियर डीएवी स्कूल के समक्ष सीसीएल मार्केट का जर्जर भवन बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है. यह स्कूल बोकारो जिला के बेरमो स्थित कथारा में है. विडम्बना यह है कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा जर्जर मार्केट भवन पर दीवार लेखन किया गया है. जिस में साफ साफ लिखा गया है कि यह भवन क्षतिग्रस्त है और रहने योग्य नहीं है. इसे लिखे हुए भी लंबा समय हो गया है. उसके बाद भी इस भवन को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त नहीं किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें:बोकारो में तंगहाली में लाइब्रेरी, बच्चों का भविष्य हो रहा चौपट
छत का लिंटर धराशायी होने का खतरा मंडरा रहा:सीसीएल मार्केट के पुराने भवन की जर्जर स्थिति तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है. पुराने भवन की छतें और दीवारें बेहद खस्ताहाल है. प्लास्टर गिर रहा है. यूं तो बच्चों का पठन-पाठन स्कूल के नए भवन में होता है, लेकिन पुराने भवन के पास से ही बच्चों का आवागमन होता है. इतना ही नहीं शौच के लिए बच्चों को पुराने भवन के पास बने शौचालय में ही आना जाना होता है. कभी भी छत का लिंटर धराशायी होने का खतरा मंडराता रहता है. अचानक जर्जर भवन के गिरने से बच्चे इसकी चपेट आ सकते हैं.
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने क्या कहा:वहीं इस संदर्भ में कथारा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार ने कहा कि सीसीएल का भवन है. बिना सीसीएल प्रबंधन की अनुमति के भवन के साथ कुछ भी नहीं किया जा सकता है. गंभीर मसले पर सीसीएल प्रबंधन को अवगत कराने की बात प्रधान्ध्यापक ने की. मामले में श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष सह सीसीएल सचिव, बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह और जनता मजदूर संघ के श्रमिक नेता कामोद प्रसाद ने चिंता जताई है और सीसीएल प्रबंधन से आग्रह किया है कि समस्या के समाधान की दिशा में अविलंब कार्य करें. इस मामले को लेकर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता जी का पक्ष लेने के लिए दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने ने फोन रिसीव नहीं किया.