झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने गांवों को मजबूत करने पर दिया जोर, विपक्ष पर भी बोला हमला - सीएम हेमंत सोरेन

Sarkar Aapke Dwar program in Bokaro. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने सीएम हेमंत सोरेन बोकारो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांवों को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगर गांव मजबूत होगा तो राज्य खुद ब खुद मजबूत हो जाएगा.

Sarkar Aapke Dwar program in Bokaro
Sarkar Aapke Dwar program in Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 10:41 PM IST

बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

बोकारो:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को चास प्रखंड के सोनाबाद स्कूल परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए और गांवों को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गांव के साथ-साथ किसान मजबूत होंगे तो प्रदेश खुद मजबूत हो जायेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता और बेबी देवी भी शामिल हुईं. इस दौरान दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया और करीब 300 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.

'पिछली सरकारों ने राज्य का चूसा खून':मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ वर्षों बाद यह राज्य युवा राज्य होगा. वर्ष 2025 में यह राज्य पूरी तरह से अपने युवावस्था में आ जाएगा, लेकिन इसे जो ताकत मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई. उन्होंने कहा कि इस राज्य के गठन के साथ ही पिछली सरकारों ने इस राज्य का खून चूसने का काम किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने राज्य की यह दुर्दशा की है कि हमने वर्ष 2019 में महागठबंधन की सरकार बनायी और हमने ऐसी योजना लागू की कि आज गांव के बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को पेंशन का पूरा लाभ देकर उन्हें मजबूत करने का काम किया गया है.

'अब घरवालों को बेटियों की शादी की नहीं होती चिंता':सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम युवा पीढ़ी का भी ख्याल रख रहे हैं. सरकार बनने के बाद हमने 8 लाख बेटियों को सावित्री बाई फुले योजना का लाभ देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि गरीब लोग अपनी बेटियों की शादी करने में लग जाते थे, लेकिन अब हमने बेटियों को इतना मजबूत बना दिया है कि अब उनके परिवार वालों को उनकी शादी की चिंता नहीं होती है, वे उन्हें पढ़ाने का काम करते हैं और उनकी पढ़ाई पर जो भी खर्च होगा. उसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details