झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 168 करोड़ की योजनाओं की सौगात - झारखंड न्यूज

CM Hemant Soren in Sarkar Aapke Dwar program in Bokaro. बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. चास प्रखंड के सोनाबाद में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 168 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात जिलावासियों को दी.

CM Hemant Soren in Sarkar Aapke Dwar program in Bokaro
बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 5:44 PM IST

बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन

बोकारोः जिला में चास प्रखंड के सोनाबाद में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने जिलावासियों को 168 करोड़ 21 लाख 88 हजार रुपए की योजनाओं की सौगात दी. इसमें 49 करोड़ 23 लाख 29 हजार का योजना का उद्घाटन और 118 करोड़ 98 लाख 58 हजार रुपए की योजना का शिलान्यास किया. इसके अलावा सीएम ने 321 करोड़ 56 लाख 79 हजार रुपए की परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच किया.

गावों से सरकार चलेगीः इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने कई लोगों और छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनको योजनाओं की जानकारी ली और उनका लाभ लेने की अपील की. इस कार्यक्रम में आम सभा को भी सीएम ने संबोधित किया. सीएम ने कहा कि 24 नवंबर 2023 से प्रदेश के गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं. जहां सभी विभागों का स्टॉल लगा हुआ है, सरकार बनने से पहले ही मैंने कहा था कि सरकार बनेगी तो वो दिल्ली और रांची से नहीं बल्कि गावों से सरकार चलेगी और यह सपना आज साकार हुआ है.

शिविरों में प्राप्त आवेदनों की संख्या लाखों मेंः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली बार ऐसे शिविरों में 55 लाख आवेदन प्राप्त हुए तो मैं हैरान रह गया. इससे साफ लगता है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने आम जनता के लिए कोई काम नहीं किया. इस राज्य की जनता ने पिछड़ेपन का दर्द झेला और हमने आपके दर्द को समझा है. कोरोना के कारण घरों में कैद रहे लेकिन जैसे ही कोरोना खत्म हुआ, वैसे ही हमारी सरकार जनता को योनजाओं से लाभान्वित करने का काम किया है.

अब नहीं दिखता पेंशन के लिए लाइनः आगे सीएम ने कहा कि मैने पेंशन का कानून बनाया, पहले 15 लाख लोगों को पेंशन मिल रहा था लेकिन मेरी सरकार ने कोरोना काल के बाद ढाई वर्ष में 37 लाख लोगों को पेंशन दिया गया. उन्होंने कहा कि तीन साल में प्रदेश का ऐतिहासिक विकास हुआ है. क्योंकि हमारे विरोधी ने किसानों को 8 लाख केसीसी दिया पर मेरी सरकार ने तीन साल में 23 लाख केसीसी दिया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य की हालात बदतर कर दी. हमारी सरकार ने 8 लाख बच्चियों को साइकिल योजना से जोड़ा. बेटियों को पढ़ाने के लिए सरकार पूरा खर्च उठाएगी. चूंकि आने वाले समय में शिक्षित राज्य बनाना हमारी प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 60 हजार से अनुदान को बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा. इससे भी अधिक राशि उपलब्ध कराने के लिए सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड दे रही है. सरकार को पैसा तब तक लौटाना नहीं होगा जबतक नौकरी लग न जाये. सीएम ने कहा कि आज किसानों को भैंस भी दिया जा रहा है, इतना ही नहीं अगर मवेशी की मौत होती है तो पैसा माफ किया जाएगा. पूर्ववर्ती सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली सरकार किसानों के बीच बीमारू पशुओं का वितरण करते थे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 11 लाख लोगों के राशनकार्ड को निरस्त किया. लेकिन मेरी सरकार 20 लाख लोगों को हरा कार्ड दिया. अब राशन के साथ-साथ दाल भी मुफ्त में मिलेगा.

विपक्ष को विकास नहीं दिखता- सीएमः विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में इतना काम हो रहा है लेकिन विपक्ष कौन चश्मा से देखता है, इसलिए मेरी सरकार जनता की चिंता करती है. हमने राज्य के गरीबों को 1 हजार रुपया पेंशन दिया, हमारा 1लाख 36 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार पर बकाया है, अगर राशि मिल जाती तो हम जनता को दोगुना पेंशन देते. सीएम ने कहा कि सबके लिए नीतियां बनाई जा रही हैं. सभी विभागों में नियुक्तियां होंगी, अगर पूर्ववर्ती सरकार की नीति सही होती तो प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी का दर्द नहीं झेलना पड़ता. हमने नियमावली बनाई को विपक्ष ने कानूनी अड़चन लगा दी. हमने निजी कंपनियों नियुक्तियां दीं. लेकिन हमारा प्रयास 1932 के लिए बना रहेगा.

इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, विधायक कुमार जयमंगल और अन्य शामिल हुए. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा पहली बार गरीबों की सरकार आप तक पहुंची है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए शामिल

इसे भी पढे़ं- पूर्वी सिंहभूम के पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी योजनाओं की सौगात

इसे भी पढ़ें- बोकारो के चास में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

Last Updated : Dec 11, 2023, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details