झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में दंत चिकित्सक के आवास पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, डेंटिस्ट डॉ अभय कुमार सिन्हा से करा रहे इलाज

CM Hemant Soren dental treatment in Bokaro. बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन अपने दांतों का इलाज कराने पहुंचे हैं. डेंटिस्ट डॉ अभय कुमार सिन्हा के आवास वो अपना इलाज करा रहे हैं. इसको लेकर इलाके में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है.

CM Hemant Soren in Bokaro for teeth treatment
बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन अपने दांतों का इलाज कराने पहुंचे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 6:58 PM IST

बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन अपने दांतों का इलाज कराने पहुंचे

बोकारोः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धर्मपत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ सोमवार को दोपहर में अचानक बोकारो पहुंच गये. सीएम के बोकारो आगमन की सूचना को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसको लेकर तमाम अधिकारी उनको रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गये.

इसे भी पढ़ें- रांची में सीएम ने पत्नी कल्पना सोरेन संग अर्घ्य दिया, राज्य की समृद्धि की कामना

मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलने के बाद बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह समेत अन्य आला अधिकारी फौरन एयरपोर्ट पहुंच गए. सीएम हेमंत सोरेन का निजी कार्यक्रम होने के कारण जिले के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. उन्होंने कैमरे के सामने किसी ने कुछ नहीं कहा, हां इतना जरूर बताया कि वो अपना इलाज कराने के लिए बोकारो पहुंचे हैं.

जानकारी के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन कोऑपरेटिव कॉलोनी के रहने वाले डेंटिस्ट डॉ अभय कुमार सिन्हा के आवास गए. बताया जा रहा है कि सीएम पूर्व से अपने दांतों को डॉक्टर एके सिन्हा के पास दिखा चुके हैं. इसलिए ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि दांतों तकलीफ होने के कारण ही पुनः सीएम डॉक्टर से दिखाने के लिए ही रांची से बोकारो आए हुए हैं. इसलिए उनका ये दौरा अचानक हुआ है, ऐसा अनुमान लाया जा रहा है. बता दें कि दंत चिकित्सक अभय कुमार सिंहा सीएम के काफी करीबी भी हैं. जिला के अधिकारियों के अनुसार अगर सीएम को डेंटिस्ट के पास अधिक समय लगेगा और अंधेरा होने लगेगा तो सीएम सड़क मार्ग से रांची वापस लौट जाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर कोऑपरेटिव कॉलोनी में डॉक्टर के आवास के आसपास सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Nov 20, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details