बोकारो: जिला के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घंटाबड़ी धोरेमगड़ में संथाल आदिवासियों का दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन हुआ (Dharma Mahasammelan of Santhal tribals), जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे (CM Hemant Soren attended Dharma Mahasammelan). इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस धर्म स्थल के संरक्षण और इसके आदिवासियत को बनाये रखने के लिए हर संभव मदद करने और इसके विकास की बात कही.
बोकारो में संथाल आदिवासियों का धर्म महासम्मेलन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए शामिल, लुगु बाबा की पूजा - Bokaro News
बोकारो के ललपनिया में संथाल आदिवासियों का धर्म महासम्मेलन हुआ (Dharma Mahasammelan of Santhal tribals). जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे और लुगु बाबा की पूजा अर्चना की (CM Hemant Soren attended Dharma Mahasammelan). इस दौरान सीएम ने धर्म स्थल संरक्षित रखने और आदिवासियत बनाए रखने की बात की.
ये भी पढ़ें:संथाल सरना धर्म महासम्मेलनः लुगु बाबा की पूजा में शामिल हुए सीएम के ससुर और राष्ट्रपति के दामाद
परिवार के साथ की पूजा अर्चना: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पूरे परिवार के साथ पूरे रीतिरिवाज से लुगु बाबा की पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न प्रांतों से आये आदिवासियों को संबोधित करते हुए समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज पुरानी परंपरा और लोकाचार को छोड़ने के कारण बच्चे कुपोषित पैदा हो रहें हैं, इसे दूर करने की जरूरत है.
धर्म स्थल को किया जायेगा विकसित:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस धर्मस्थल को विकसित करने के लिए 30 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. जिसमें म्यूजियम लाइब्रेरी सहित योजनाएं होंगी. उन्होंने आदिवासियों को भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्ष में जब धर्म सम्मेलन होगा तो यह पूरी तरह से बदला बदला नजर आएगा.
आदिवासियों के सबसे बड़े देवता हैं लुगु बाबा: मुख्यमंत्री ने कहा कि 'इतने बड़े पर्वत में लुगु बाबा विराजमान हैं. जितने लोग ऊपर हैं, उतने लोग नीचे भी हैं जिसकी संख्या हजारों में है. लुगु बाबा आदिवासियों के सबसे बड़े देवता हैं और आज गुरु पूर्णिमा भी है. इस मौके पर हम सभी लोगों को बधाई देते हैं.'