बोकारोःजिले के गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के बड़की पुन्नू निवासी छात्र अंकित कुमार अब सपनों की उड़ान भरेगा. उसे पढ़ाई के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर जिला प्रशासन ने अंकित का जानेमाने कोचिंग संस्थान आईपेक कोचिंग सेंटर में नामांकन करा दिया है. डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा की उपस्थिति में कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधि द्वारा अंकित को नामांकन पत्र और पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है. जिला प्रशासन की ओर से अंकित की पढ़ाई के साथ-साथ उसके रहने की भी व्यवस्था करा दी है. डीसी-एसपी ने अंकित को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
Bokaro News: बोकारो के छात्र की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री ने मदद को बढ़ाया हाथ, अंकित का कोचिंग संस्थान में कराया गया नामांकन - डीसी कुलदीप चौधरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल से बोकारो का छात्र अपनी पढ़ाई अब पूरी कर पाएगा. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसकी पढ़ाई बाधित हो गई थी. जिसके बाद उसने सीएम से मदद की गुहार लगायी थी. जिसपर सीएम ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया था.
अंकित ने मदद के लिए मुख्यमंत्री से लगाई थी गुहारःदरअसल, छात्र अंकित के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण उसने पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद मांगी थी. जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने छात्र की पढ़ाई के लिए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और बोकारो डीसी को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया था. जिसपर प्रशासन ने उसकी इच्छा के अनुसार उसका नामांकन आईपेक कोचिंग सेंटर में करा दिया है.
अंकित ने 2022 में पास की थी मैट्रिक की परीक्षाःबताते चलें कि अंकित कुमार ने वर्ष 2022 में मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ था. अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी करने वाली मां का वाहन दुर्घटनाओं पैर टूट गया था.इस कारण उसके घर की आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी. इसके बाद अंकित ने आगे की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो डीसी को सरकारी सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया था.