बोकारोः बीते दो दिनों से लापता दो युवक की सकुशल वापसी को लेकर जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी में जैनामोड़ फुसरो मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीआईएसएफ के साथ हुई झड़प के बाद से दोनों युवक लापता हैं.
इसे भी पढ़ें-अस्पताल में आग, 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी-राहुल ने जताया शोक
लगातार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुराग न मिलने से दोनों युवक की गुमशुदगी से परेशान परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार कोयला चुनने के दौरान सीआईएसएफ के साथ हुई झड़प के बाद से दोनों युवक लापता हैं. वहीं परिजन सीआईएसएफ पर दोनों युवक को गायब करने का आरोप लगा रहे हैं.
परिजन प्रशासन से गायब दोनों युवक की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए लोगों को समझाने और सड़क जाम हटाने का आग्रह ग्रामीणों से किया.