बोकारोःझारखंड में कोरोना के 4 नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. चारों मामले बोकारो से जुड़े हैं और उनमें से एक की मौत के बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है. गौरतबल है कि बोकारो के तेलो गांव, जहां एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसके बाद उसी महिला के परिवार के तीन और सदस्यों कोरोना की चपेट में आने के बाद सभी को बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया.
साथ ही साडाम की मरीज जिनकी मौत बीती रात हो गई. उनके घर और उसके आसपास के घरों को सील कर दिया गया है, तो वहीं क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि चारों मरीज को बीजीएच में रखा गया है और सभी की ट्रैवल हिस्ट्री समेत सभी चीजों की जांच की जा रही है, जो 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से एक 9 साल और एक 17 साल की बच्ची है.
इससे यह साबित हो रहा है कि कोरोना बुजुर्ग लोगों को निशाना बना रहा है, तो वहीं कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. जिला प्रशासन ने कहा है कि कोरोना बोकारो में आ चुका है. इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. सब्जी खरीदने और दवाई खरीदने के नाम पर लोग सड़कों पर घूम रहे हैं.