झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए नागर उड्डयन मंत्रालय की कोशिशें तेज, निरीक्षण के लिए पहुंचे उप निदेशक - उड्डयन मंत्रालय के उपमहानिदेशक

Inspection of Bokaro airport. बोकारो एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान सेवा शुरू होने वाली है. इसे लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसे लेकर उड्डयन मंत्रालय के उपमहानिदेशक प्रमोद कुमार ठाकुर बोकारो पहुंचे और एयरपोर्ट का निरीक्षण किया.

Inspection of Bokaro airport
Inspection of Bokaro airport

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 8:03 PM IST

बोकारो एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा

बोकारो:भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय बोकारो से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. मंत्रालय 28 फरवरी से बोकारो एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें शुरू करने का प्रयास कर रहा है. एयरपोर्ट के सभी कार्यों को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा मंत्रालय के अधिकारी लगातार काम की प्रगति पर नजर रख रहे हैं.

इसे लेकर मंत्रालय के उपमहानिदेशक प्रमोद कुमार ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बोकारो पहुंचे. जहां उन्होंने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ बोकारो स्टील (बीएसएल) के अधिकारी भी मौजूद थे. उपमहानिदेशक ने बोकारो एयरपोर्ट के रनवे समेत अन्य जगहों का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये.

दिए गए कई सुझाव:जानकारी के अनुसार निरीक्षण के बाद उपनिदेशक ने बोकारो स्टील को उड़ान सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस के लिए दिये गये आवेदन में त्रुटियों को दूर करने के लिए कई सुझाव दिये हैं. इसकी लिखित जानकारी भी बोकारो स्टील को दी जायेगी. हालांकि उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात नहीं की, लेकिन बोकारो स्टील के विमानन विभाग के अधिकारी लक्ष्मी दास ने कहा कि मंत्रालय की टीम ने निरीक्षण किया है. मंत्रालय द्वारा लाइसेंस जारी करने में जो त्रुटियां बताई गई हैं, उन्हें सुधारा जाएगा और जल्द से जल्द यहां उड़ान सेवाएं शुरू करने की दिशा में काम किया जाएगा. बता दें कि भारत सरकार की UDAN योजना के तहत कमर्शियल उड़ानों के संचालन के लिए 2018 में SAIL ने अपने निजी हवाई अड्डों का उपयोग करने के लिए एक समझौता किया था.

दिसंबर में बंद कर दिए जाएंगे स्लॉटर हाउस:बोकारो एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए बूंदीबाग के पास स्थित सभी बूचड़खानों को हटाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. जिला प्रशासन ने दिसंबर में बूंदी बाग के पास स्थित सभी बूचड़खानों को हटाने का आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर से सभी बूचड़खानों और चिकन मीट की दुकानों को हटाने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:हवाई मार्ग से जल्द जुड़ेगा बोकारो, मंत्री ने लिखित रूप से दिया आश्वासन- सांसद

यह भी पढ़ें:बोकारो एयरपोर्ट निर्माण से एक तरफ खुशी तो दूसरी ओर छाया गम, हवाई अड्डे के आस-पास रहने वाले लोगों को प्रशासन का फरमान

यह भी पढ़ें:Bokaro Airport News: नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने किया बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण, लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया की जाएगी पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details