बोकारो:भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय बोकारो से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. मंत्रालय 28 फरवरी से बोकारो एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें शुरू करने का प्रयास कर रहा है. एयरपोर्ट के सभी कार्यों को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा मंत्रालय के अधिकारी लगातार काम की प्रगति पर नजर रख रहे हैं.
इसे लेकर मंत्रालय के उपमहानिदेशक प्रमोद कुमार ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बोकारो पहुंचे. जहां उन्होंने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ बोकारो स्टील (बीएसएल) के अधिकारी भी मौजूद थे. उपमहानिदेशक ने बोकारो एयरपोर्ट के रनवे समेत अन्य जगहों का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये.
दिए गए कई सुझाव:जानकारी के अनुसार निरीक्षण के बाद उपनिदेशक ने बोकारो स्टील को उड़ान सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस के लिए दिये गये आवेदन में त्रुटियों को दूर करने के लिए कई सुझाव दिये हैं. इसकी लिखित जानकारी भी बोकारो स्टील को दी जायेगी. हालांकि उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात नहीं की, लेकिन बोकारो स्टील के विमानन विभाग के अधिकारी लक्ष्मी दास ने कहा कि मंत्रालय की टीम ने निरीक्षण किया है. मंत्रालय द्वारा लाइसेंस जारी करने में जो त्रुटियां बताई गई हैं, उन्हें सुधारा जाएगा और जल्द से जल्द यहां उड़ान सेवाएं शुरू करने की दिशा में काम किया जाएगा. बता दें कि भारत सरकार की UDAN योजना के तहत कमर्शियल उड़ानों के संचालन के लिए 2018 में SAIL ने अपने निजी हवाई अड्डों का उपयोग करने के लिए एक समझौता किया था.