बोकारो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउरी टोला में जलजमाव से बच्चे परेशान बोकारोः जिले में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से कई जगह जलजमाव और गंदगी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चास प्रखंड का हाल भी वर्षा के कारण बेहाल हो गया है. तीन-चार दिनों से लगातार बारिश से बच्चों को स्कूल जाने और पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें हो रही है.
इसे भी पढ़ें- भारी बारिश की वजह से तोरपा प्रखंड के शहरी क्षेत्र में लोगों का जीना दुश्वार, पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति
चास प्रखंड के बाउरी टोला की बात करें तो यहां पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का हाल बेहाल है. जहां गरीब बच्चों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय है लेकिर वर्षा के कारण पूरा स्कूल परिसर और कमरे कीचड़ युक्त पानी से भरे हुए हैं. स्कूल आने के लिए उन्हें कीचड़ से होकर आना पड़ता है. इसके साथ कई कमरे में पानी भरने से बैठने में भी दिक्कत होती है. यहां पढ़ने के लिए आ रहे बच्चों और शिक्षकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल परिसर में कीचड़ युक्त पानी फैल जाने से चारों ओर दुर्गंध फैली हुई है और ये गंदगी बीमारियों को भी दावत दे रही है.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गिलू बाउरी का कहना है कि हर साल बरसात में यही देखने को मिलता है. इसके लिए कई बार उच्च स्तरीय लोगों को लिखित आवेदन भी दिया मगर अब तक कोई पहल नहीं की गई. शिक्षकों ने कहा है कि पिछले साल भी जलजमाव की समस्या को लेकर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और बोकारो डीसी को भी आवेदन दिया गया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उनका कहना है कि बगल में ही नाला बह रहा है जो बरसात के कारण पूरा भर जाता है और उसका गंदा पानी सीधा स्कूल परिसर में घुस जाता है. चूंकि यह क्षेत्र नगर निगम में आता है लेकिन निगम भी इसके प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है.