झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कीचड़ में डूबा स्कूल! लगातार बारिश ने खोली जिला प्रशासन और नगर निगम की पोल - ईटीवी भारत न्यूज

बोकारो में बारिश से जलजमाव के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं बच्चे स्कूल में जलजमाव से परेशान हैं. बाउरी टोला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का हाल ऐसा है कि लगभग घुटने तक कीचड़ मेंं समाकर बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आते हैं. children troubled by water logging in school in bokaro.

Children troubled by water logging in Bawri Tola upgraded middle school in Bokaro
बोकारो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउरी टोला में जलजमाव से बच्चे परेशान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 7:54 PM IST

बोकारो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउरी टोला में जलजमाव से बच्चे परेशान

बोकारोः जिले में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से कई जगह जलजमाव और गंदगी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चास प्रखंड का हाल भी वर्षा के कारण बेहाल हो गया है. तीन-चार दिनों से लगातार बारिश से बच्चों को स्कूल जाने और पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें हो रही है.

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश की वजह से तोरपा प्रखंड के शहरी क्षेत्र में लोगों का जीना दुश्वार, पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति

चास प्रखंड के बाउरी टोला की बात करें तो यहां पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का हाल बेहाल है. जहां गरीब बच्चों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय है लेकिर वर्षा के कारण पूरा स्कूल परिसर और कमरे कीचड़ युक्त पानी से भरे हुए हैं. स्कूल आने के लिए उन्हें कीचड़ से होकर आना पड़ता है. इसके साथ कई कमरे में पानी भरने से बैठने में भी दिक्कत होती है. यहां पढ़ने के लिए आ रहे बच्चों और शिक्षकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल परिसर में कीचड़ युक्त पानी फैल जाने से चारों ओर दुर्गंध फैली हुई है और ये गंदगी बीमारियों को भी दावत दे रही है.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गिलू बाउरी का कहना है कि हर साल बरसात में यही देखने को मिलता है. इसके लिए कई बार उच्च स्तरीय लोगों को लिखित आवेदन भी दिया मगर अब तक कोई पहल नहीं की गई. शिक्षकों ने कहा है कि पिछले साल भी जलजमाव की समस्या को लेकर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और बोकारो डीसी को भी आवेदन दिया गया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उनका कहना है कि बगल में ही नाला बह रहा है जो बरसात के कारण पूरा भर जाता है और उसका गंदा पानी सीधा स्कूल परिसर में घुस जाता है. चूंकि यह क्षेत्र नगर निगम में आता है लेकिन निगम भी इसके प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details