बोकारो: लॉकडाउन के कारण झारखंड से बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में तेलंगााना से मजदूरों और कोटा में फंसे झारखंड के छात्रों को विशेष ट्रेन से वापस झारखंड लाया गया है. इसमें बोकारो के 186 छात्रों को उनके घर पर वापस बुला लिया गया है. घर और परिवार से दूर फंसे होने की त्रासदी से जूझते रहे छात्र-छात्राओं के वापस बोकारो पहुंचने पर उनका उत्साह देखने लायक था. वे सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता जताते नहीं थक रहे थे.
लॉकडाउन में घर और परिजनों से दूर कई दिनों से फंसे बच्चों को जबरदस्त झटका लगा था. अब बोकारो वापस पहुंचने पर सभी ने राहत की सांस ली है. घर पहुंचने पर झारखंड सरकार और प्रशासन के सहयोग की तारीफ करते नहीं थक रहे है. बोकारो के सेक्टर ग्यारह के एक स्कूल में इनके पहुंचने पर उत्सव का माहौल बन गया. बोकारो पहुंचने पर जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया और उनके हौसले को बढ़ाया.