झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोटा से बच्चों की हुई घर वापसी, सरकार के प्रति जताया आभार - कोटा में फंसे झारखंड के बच्चे

झारखंड सरकार के फैसले ने उन गरीब मजदूरों और तैयारी के लिए राज्य से बाहर गए बच्चों और उनके परिजनों के चेहरे की खुशियां लौटा दी है. बता दें कि विशेष ट्रेन से कोटा से धनबाद लाए गए और फिर प्रशासन की व्यवस्था से बोकारो पहुंचे. जहां 186 छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते लायक था.

Children returned home from Kota
छात्र

By

Published : May 4, 2020, 3:08 PM IST

बोकारो: लॉकडाउन के कारण झारखंड से बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में तेलंगााना से मजदूरों और कोटा में फंसे झारखंड के छात्रों को विशेष ट्रेन से वापस झारखंड लाया गया है. इसमें बोकारो के 186 छात्रों को उनके घर पर वापस बुला लिया गया है. घर और परिवार से दूर फंसे होने की त्रासदी से जूझते रहे छात्र-छात्राओं के वापस बोकारो पहुंचने पर उनका उत्साह देखने लायक था. वे सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता जताते नहीं थक रहे थे.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन में घर और परिजनों से दूर कई दिनों से फंसे बच्चों को जबरदस्त झटका लगा था. अब बोकारो वापस पहुंचने पर सभी ने राहत की सांस ली है. घर पहुंचने पर झारखंड सरकार और प्रशासन के सहयोग की तारीफ करते नहीं थक रहे है. बोकारो के सेक्टर ग्यारह के एक स्कूल में इनके पहुंचने पर उत्सव का माहौल बन गया. बोकारो पहुंचने पर जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया और उनके हौसले को बढ़ाया.

बोकारो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अपने पूरे दल-बल के साथ उनके स्वागत में शामिल हुए. बोकारो में बच्चों को जलपान देने के बाद उनकी स्क्रीनिंग टेस्ट कराई गई और फिर उनको उनके घरों तक प्रशासन की ओर से भेजने की व्यवस्था की गई.

ये भी देखें-कोरोना योद्धा: उप प्रमुख सरिता साव मानदेय की राशि से सेनेटाइज करा रही गांव, 12 हजार किया खर्च

बोकारो जिला प्रशासन ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको कहा गया कि वे होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे और बाहर निकलने से परहेज करेंगे. इसके अलावा इस मौके को अवसर समझकर उनको अपनी तैयारी मे लग जाने की सलाह भी दी गई. इनकी घर वापसी के साथ ही इनको लेकर परेशान इनके अभिभावकों और अपने परिजनों को लेकर परेशान बच्चे इत्मीनान हुए हैं. सरकार से मिले सहयोग ने इनके अंदर सरकार के प्रति कृतज्ञता का भाव भर दिया है. बच्चे सरकार और प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details