बोकारो: जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां खेल खेल में एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना सेक्टर 4 थाना क्षेत्र की है. बच्चे की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है.
बोकारो में करंट लगने से बच्चे की मौत, इलाके में मातम - 12 year old child died in Bokaro
बोकारो जिले में खेल खेल में एक बच्चे की करंट से मौत हो गई है. बच्चे की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना सेक्टर 4 थाना क्षेत्र की है.
बोकारो में करंट लगने से बच्चे की मौत
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले, जानें 10 जून का अपडेट
बता दें कि बच्चा खेल रहा था और खेलते खेलते बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया, जिस कारण उसे करंट लग गया. इसके बाद परिजनों ने जब देखा तो बच्चे को उठाकर अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल में चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन बीजीएच में भी बच्चे को ले गए, लेकिन वहां भी चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.