बोकारो: जिले के चंद्रपुरा तारा नारी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बारिश के बीच सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले कार्यक्रम में विलंब से आने पर लोगों से क्षमा मांगी. सबसे पहले मुख्यमंत्री का बोकारो डीसी ने गुलदस्ते के साथ स्वागत किया. इस कार्यक्रम में उनके साथ शिरकत करने पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी तारा नारी पहुंचे थे. कार्यक्रम में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बेबी देवी भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं.
देश में कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - bokaro news
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो के चंद्रपुरा तारा नारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से जनता को अवगत कराया. साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में राज्य के लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बोकारो जिले में जो मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है, उसका नाम स्वर्गीय जगरनाथ महतो के नाम पर होगा. उन्होंने कहा कि नावाडीह और चंद्रपुरा इलाके में विद्यालय, पॉलिटेक्निक सहित अन्य कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया है, जो स्वर्गीय जगरनाथ महतो का सपना था. उन्होंने कहा कि आज मणिपुर की स्थिति क्या है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. देश में कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश और राज्य तब आगे बढ़ेगा, जब हमारा गांव मजबूत होगा. क्योंकि गांव से राज्य और राज्य से देश मजबूत हो सकता है.
अब बारी डुमरी की जनता की-मिथिलेश ठाकुर:वहीं राज्य के पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उपस्थित लोगों से अपने संबोधन में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाकर जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने का काम किया है. अब बारी डुमरी की जनता का है. वह उपचुनाव में एक-एक वोट बेबी देवी को देने का काम करें ताकि विपक्षियों को एक भी वोट नसीब नहीं हो.