झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सीएम पहुंचे बोकारो, कहा- एग्जिट पोल पर नहीं जनता पर है विश्वास, बनेगी कांग्रेस की सरकार - छत्तीसगढ़ सीएम ने रघुवर दास पर लगाए आरोप

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोकारो पहुंचे. वे जामताड़ा में आयोजित जन आक्रोश रैली में शामिल होने जा रहे थे. हवाई अड्डे में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस दौरान उन्होंन झारखंड के रघुवर सरकार की जमकर अलोचना की. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है.

छत्तीसगढ़ सीएम का किया गया स्वागत

By

Published : Oct 22, 2019, 11:35 PM IST

बोकारोः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बोकारो पहुंचे. भूपेश बघेल जामताड़ा में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करने जा रहे थे. इसी क्रम में वह बोकारो हवाई अड्डे पर उतरे. यहां उनके स्वागत करने के लिए जिले के आला अधिकारी मौजूद थे. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद भूपेश बघेल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले और फिर वहां से जामताड़ा के लिए रवाना हो गए.

देखें पूरी खबर

वहीं, इस दौरान भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां मंदी का असर है लेकिन छत्तीसगढ़ में मंदी का बिल्कुल असर नहीं है. उनकी सरकार गरीब लोगों के लिए योजना बनाकर विकास को धरातल पर उतार रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कमीशनखोर हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा की कोई कमी नहीं है. बावजूद इसके झारखंड की सरकार ने कोई काम नहीं किया.

ये भी पढ़ें-'बिजली रानी' के नखरों से लोग परेशान, 6 से अधिक गांव लालटेन के भरोसे

फिलहाल राज्य में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. यहां भी उनकी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा एग्जिट पोल और तमाम सर्वेक्षणों में छत्तीसगढ़ में भी उनकी सरकार कहीं बनती नहीं दिख रही थी, लेकिन जनता ने विश्वास जताया और वहां कांग्रेस की सरकार बनी.

बता दें कि कांग्रेस पूरे राज्य में जन आक्रोश रैली कर रही है, जिसमें देश भर से कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं. वहीं, सोमवार को बोकारो में भी जन आक्रोश रैली आयोजित किया गया था, जिसमें झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details