जगरनाथ लोहरा,डीईओ, बोकारो बोकारो: जैक की ओर से आयोजित होने वाली इंटर और मैट्रिक की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हो गई है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद अब कॉपी मूल्यांकन की बारी है. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. बोकारो जिले में इसके लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दो मैट्रिक के लिए और दो इंटर कला और इंटर साइंस के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. 24 अप्रैल से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन होगा.
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 2ए स्थित लकड़ाखंदा हाई स्कूल में इंटर (आर्ट्स) की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा. वहीं राम रूद्र प्लस टू हाई स्कूल चास में इंटर (साइंस) की कॉपियों की जांच की जाएगी. मैट्रिक की कॉपियों की जांच करने के लिए सेक्टर 2डी के बीएसएल हाई स्कूल और मध्य विद्यालय, बीएमपी को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:'1932 का मुद्दा मरा नहीं है बल्कि अभी भी जिंदा है, जगरनाथ दा की सोच के अनुरूप इसे बढ़ाया जाएगा आगे' श्रद्धांजलि सभा में बोले मुख्यमंत्री
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा कॉपियों का मूल्यांकन:कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा. इसके लिए तैयारी की जा चुकी है. बोकारो डीईओ जगरनाथ लोहरा ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों की सूची जैक को भेज दी गई थी. उसके आधार पर केंद्र निर्धारित कर दिया गया है. मूल्यांकन केंद्रों में अन्य सुविधाओं और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है. केंद्र के प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है.
मूल्यांकन के कार्य को लेकर 21 को रांची में बैठक है. 23 को सभी शिक्षक अपने केंद्र में योगदान देंगे और 24 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा और मई के पहले सप्ताह में समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा.