नई दिल्ली:बोकारो में सस्ती कीमत पर जमीन देने के नाम पर सेना के जवानों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में शिकायत मिलने पर बुकिंग करने वाले सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इसका मुख्य आरोपी दो साल से फरार चल रहा था, जिसे ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-पैर फिसलने से बच्चा स्वर्णरेखा नदी में गिरा, तलाश जारी
88 लाख रुपये जमा कराये
एडिशनल सीपी राजकुमार सिंह के अनुसार, फरवरी 2018 में आर्थिक अपराध शाखा में ठगी का एक मामला दर्ज किया गया था. सेना के हवलदार चंदन कुमार ने शिकायत में बताया था कि उसने 16 अन्य लोगों के साथ सैनिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन इंडिया लिमिटेड, द्वारका में 88 लाख रुपये जमा कराए थे. उन्हें बताया गया कि बोकारो प्रोजेक्ट में एनजीओ की तरफ से आर्मी के जवानों के लिए जमीन एवं घर दिए जाएंगे. यह घर बिना किसी मुनाफे के उन्हें दिए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने अपने बैंक खाते में रकम जमा कराई थी. पीड़ितों ने रुपये जमा करा दिए, जिसके बाद कंपनी की तरफ से एग्रीमेंट के दस्तावेज उन्हें दिये गये, लेकिन न तो उन्हें प्लॉट मिला और न ही उनके रुपये वापस मिले.
NGO के पास नहीं थी जमीन
काफी समय तक जब पीड़ितों को घर नहीं मिला तो उन्होंने छानबीन की. उन्हें पता चला कि वहां पर इन लोगों के पास कोई जमीन ही नहीं है. इस मामले की जांच एसीपी वीरेंद्र सजवान की देखरेख में इंस्पेक्टर गणपति महाराज की तरफ से की जा रही थी. जांच में पता चला कि राकेश राणा नामक के शख्स ने लोगों को बताया था कि 20 एकड़ जमीन पर यह प्रोजेक्ट बनना है. यह जमीन खरीदी जा चुकी है और संबंधित अनुमति भी विभिन्न एजेंसियों से ले ली गई है.